Posts

Showing posts from September, 2021

क्या आप जानते हैं की दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर कहां पर है।

Image
Hi guys  क्या आप जानते हैं की दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर कहां पर है।  नहीं तो मैं बताता हूं दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर कम्बोडिया में हैं जिसका नाम अंकोरवाट है। इस मंदिर का निर्माण सम्राट सूर्यवर्मन द्वितीय ने 11वी सदी मै करवाया था। यह मंदिर 402 एकड़ मैं फैला हुआ है और इस मंदिर में भगवान विष्णु की पूजा होती है। इस मन्दिर का चित्र कंबोडिया के राष्ट्रध्वज में भी है। और हा यहाँ का सूर्योदय और सूर्यास्त देखने लायक होता हैं।  cambodia angkor wat temple photos  कंबोडिया अंगकोर वाट मंदिर की तस्वीरें

सिद्धार्थ शुक्ला की कई अनसुनी बातें 😌 Sidharth Shukla

Image
 सिद्धार्थ शुक्ला की कई अनसुनी बातें 😌 Sidharth Shukla  टीवी की दुनिया के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है।  सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में हुआ था। वह 40 वर्ष के थे।  शुक्ला ने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से पूरी की ओर उसके बाद उन्होंने इंटीरियर डिज़ाइनिंग में ग्रेजुएशन की, लेकिन अचानक ही मॉडलिंग में आने का फैसला लिया। उन्होंने कई सारे सीरियल्स मे काम किया लेकिन बालिका वधु शो से इन्हें सक्सेस मिली। 2014 में ही उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया। 2016 में इन्होंने कलर्स के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के विनर बने। साल 2014 में दोबारा उन्होंने सोनी टीवी का रुख किया और क्राइम शो ‘क्राइम पेट्रोल’ के लिए एंकरिंग की। 2019 में ये बिग बॉस सीज़न 13 के कंटेस्टेंट बनकर आये और शो के विजेता बने। सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर अपना बनाया था। Tags:- sidharth shukla, sidharth shukla death, sidharth shukla news, sidharth shukla status, sidharth shukla dead body,...