कोरोना वायरस पर निबंध | Essay on Corona Virus in Hindi | Essay on Covid -19 in Hindi
कोरोना वायरस पर निबंध
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस यानी (Covid-19) एक प्रकार की संक्रामक बीमारी है। यह बीमारी चीन के वुहान शहर से फैला है लेकिन यह वायरस अब पूरी दुनिया भर में फैल चुका है। जिसका प्रभाव बहुत ही खतरनाक है।
डब्ल्यूएचओ (WHO) के अनुसार इस वायरस के लक्षण है:- सर्दी, जुकाम, सीने में तकलीफ, बुखार, सूखी खांसी, थकान, गले में खराश, दस्त, सिरदर्द, सांस लेने में कठिनाई सीने में दर्द। कोरोना वायरस आपके फेफड़ों को संक्रमित करता है. इसके दो मूल लक्षण होते हैं बुख़ार और सूखी खांसी. कई बार इसके कारण व्यक्ति को सांस लेने में भी दिक्कत पेश आती है.
कोरोनावायरस बीमारी के रोकथाम या COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए:- अपने हाथों को साबुन से करीब 20-30 सेकंड तक अवश्य धोएं और अल्कोहल रहित सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। किसी से भी सुरक्षित दूरी कम से कम 5 से 6 फीट बनाए रखें जो कोई खांस रहा हो या छींक रहा हो। अपनी आँखें, नाक या मुँह न छुएँ। जब आप खांस या छींक रहे हो तो अपनी कोहनी से अपने नाक और मुंह को ढके।
अगर आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घर पर रहें। और आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई होती है, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। अनावश्यक यात्राओं से बचने और स्वास्थ्य पर ध्यान दें। इससे आपकी और अन्य लोगों की सुरक्षा होती है। सबसे महत्वपूर्ण बात अपने खान-पान पर ध्यान दें और अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करें। और जब आप घर से बाहर जा रहे हैं तो फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।
इस समय कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसमें बीमारी के लक्षण कम होने वाली दवाइयां दी जा सकती हैं। जब तक आप ठीक न हो जाएं, तब तक आप दूसरों से अलग रहें। और अंत में घर पर रहें सुरक्षित रहें।
स्रोत:- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
Tags - कोरोना वायरस पर निबंध, Essay on Corona Virus in Hindi, Essay on Covid -19 in Hindi, covid 19 essay in hindi, hindi essay on corona virus, coronavirus per nibandh, corona virus per nibandh, corona virus essay, corona virus par nibandh, corona, essay on corona virus in hindi, essay on corona virus, essay on covid 19, corona virus essay in hindi, corona virus par niband in hindi,

Comments
Post a Comment