रक्षाबंधन पर निबंध | Essay on Raksha Bandhan in Hindi | Raksha Bandhan Essay in Hindi

रक्षाबंधन पर निबंध, Essay on Raksha Bandhan in Hindi, Raksha Bandhan Essay in Hindi

भारत त्योहारों का देश है, उनमें से एक रक्षाबंधन है। यह हिंदू का प्रसिद्ध त्योहार है। इसे राखी भी कहा जाता है।भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबंधन का यह त्योहार प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। रक्षाबंधन का वास्तविक अर्थ भी यही है कि किसी को अपनी रक्षा के लिए बांध लेना। 

इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर तिलक लगाकर राखी बांध कर अपनी जीवन रक्षा का दायित्व उन पर सौंपती हैं। और अपने भाई की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती है। परंतु राखी कच्चे सूते से लेकर रंगीन धागे, रेशमी धागे, तथा सोने या चाँदी जैसी मँहगी वस्तु तक की होती हैं। राखी का सही अर्थ है रक्षा सूत्र अर्थात रक्षा हेतु बंधा गया वह धागा जिसे बाँध कर हर भाई अपनी बहन की रक्षा का प्रण ले। यह धागा भाई बहन को अटूट प्रेम में बाँधता है।

इस त्योहार को मनाने के पीछे कई कहानियां हैं, जिनमें से एक महाभारत में वर्णित है। जब श्री कृष्ण ने सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का वध किया था उनकी उंगली घायल हो गई थी, इसके बाद द्रौपदी ने अपनी साड़ी फाड़कर श्री कृष्ण की अंगुली पर पट्टी बांध दी थी, और इस उपकार के बदले श्री कृष्ण ने द्रौपदी को किसी भी संकट मे सहायता करने का वचन दिया था। उस दिन भी श्रावण मास की पूर्णिमा थी। मान्यता है कि इसी के बाद से इस दिन को रक्षाबंधन के रूप में मनाया जाता है।

रक्षाबंधन के दिन भाई अपने बहन को राखी के बदले कुछ उपहार और मिठाई देकर अपना प्यार साझा करते है। यह एक ऐसा त्योहार है जो भाई बहन के प्यार को और मजबूत बनाता है। रक्षा बंधन हर भाई और बहन के लिए विशेष दिन होता है। इस दिन घर में खुशी का माहौल होता है। यह त्योहार प्रेम, एकजुटता और विश्वास का प्रतीक है।

#rakshabandhan #rakshabandhan2020 #rakshabandhanessay #rakshabandhanessayinhindi  #rakshabandhanspecial #essayonrakshabandhan #essay #essayinhindi #describegyan

Keywords:- रक्षाबंधन पर निबंध, raksha bandhan essay in hindi, essay on raksha bandhan in hindi, 10 lines on raksha bandhan in hindi, raksha bandhan video, Why we celebrate raksha bandhan, what is importance of raksha bandhan, raksha bandhan, essay, essay writing, raksha bandhan 10 lines in hindi, raksha bandhan 10 lines essay, raksha bandhan essay, raksha bandhan essay in hindi 10 lines, hindi essay writing, short essay, short essay in hindi

Comments

Popular posts from this blog

Best Inspirational & Motivational Thoughts, Quotes, Speech for Students by APJ Abdul Kalam | Missile Man of India

Why is Teachers Day Celebrated on 5th September | Essay and Speech on Dr Sarvepalli Radhakrishnan

My Best Friend Essay in English | Essay on My Best Friend | Describe Gyan