कारगिल विजय दिवस | Kargil Vijay Diwas 2020 | Kargil War 1999 | Kargil Victory Day
कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई के दिन यह मनाया जाता है। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु मनाया जाता है।.
इतिहास
1999 में करगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा जमा लिया था, जिसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय नाम से 200,000 सैनिकों को भेजा। यह युद्ध आधिकारिक रूप से 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ। इस युद्ध के दौरान 527 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया और 1363 के करीब घायल हुए थे ।
कारगिल संघर्ष के दौरान राष्ट्र के गौरवशाली विजय की गाथा है। मातृभूमि के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण से सदैव भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाले देश के वीर जवानों को हमारा नमन्।
"शौर्यम..दक्षम..युध्धेय..! बलिदान परम धर्म !
जय जवान, जय हिन्द, वन्दे मातरम् 🇮🇳
“या तो बर्फीली चोटी पर तिरंगा लहरा के आऊंगा नहीं तो उसी तिरंगे में लिपट हुआ चला आऊंगा लेकिन आऊंगा जरूर” - कैप्टन विक्रम बत्रा
#KargilVijayDiwas #kargilwar1999 #kargilwar #kargilvijaydiwas2020 #India #Pakistan #KargilWarStory #KargilDiwas2020 #IndianArmy #CourageInKargil #describegyan
Tags :- kargil vijay diwas 2020, Kargil War 1999, kargil victory day, Describe Gyan, kargil vijay diwas, Kargil War, Kargil Vijay Diwas, 26 July Kargil Vijay Diwas, kargil war heroes, 1999 kargil war, kargil war footage, kargil town, 20 Years Of Kargil War, kargil vijay diwas 2020, Kargil war story, Kargil story, kargil diwas 2020, kargil war real story, kargil status, kargil story in hindi, kargil war documentary, kargil war 1999, #KargilVijayDiwas, कारगिल विजय दिवस


Comments
Post a Comment